Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » रन फॉर वन दौड़ आयोजन 7 जुलाई को

रन फॉर वन दौड़ आयोजन 7 जुलाई को

  • रजिस्ट्रेशन फार्म का विमोचन, प्रतिभागियों को एक-एक पौधा प्रदान किया जाएगा
    जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर व जोधपुर जिला द्वारा पर्यावरण संरक्षण, पौधे लगाने व पौधे गोद लेकर उनकी देखभाल के प्रति जन जागृति के लिए 7 जुलाई को प्रात: 5.30 बजे मेडिकल कॅालेज से पांच बती सर्कल से संवित सर्कल तक आयोजित ‘रन फॉर वन‘ दौड़ के पंजीयन फार्म का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर मध्यस्ता केन्द्र सभागार में राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश देव कुमार खत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर सिद्धेश्वर पुरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश समरेन्द्रसिंह ने रजिस्ट्रेशन फॅार्म का विमोचन किया।
    मध्यस्था केन्द्र सभागार बैठक में राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवकुमार खत्री ने बताया कि ‘रन फॉर वन‘ दौड़ के लिए सोमवार को रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू हो गया है जो 6 जुलाई तक प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फार्म राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की वेब साईट से डाउनलोड कर यह फॅार्म सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के कार्यालय में जमा करा सकते है।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर सिद्धेश्वर पुरी ने वन अधिकारी कृष्ण कुमार व्यास को 7 जुलाई को दौड़ में भाग लेने वालों को पौधे उपलब्ध कराने की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि दौड में भाग लेने वाला हर व्यक्ति पौधा लेकर घर या कार्यालय या अन्य पार्को में यह पौधा लगायेगा ताकि बड़े होकर पेड़ बनकर यह छाया प्रदान करेंगे। इन पौधों की देखभाल करने की आदत भी पड़ेगी।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश समरेन्द्र सिंह ने कहा कि दौड में पर्यावरण के प्रति जन जागृति के लिए अधिकाधिक जन भागीदारी रहेगी। रन फॅार वन दौड़ में जोधपुर के विभिन्न न्यायालयों के अधिकारीगण, अधिवक्ता, हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन, लायर्स एसोसिएशन, विभिन्न संगठन, संस्थाएं, पर्यावरण प्रेमी, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षण संस्थान, विभिन्न विभागों, खेल संघों, खिलाडिय़ों, कोच, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, पुलिस व प्रशासन व नागरिकों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी दौड़ में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दौड़ का समापन गौरव पथ पर संवित सर्कल के समीप होगा व गांधी शंाति प्रतिष्ठान परिसर में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे व पौधे वितरित किए जायेगें।
admin
Author: admin

What is the capital city of France?