Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » संबोधि धाम में धूमधाम से हुआ पद्मावती महापूजन

संबोधि धाम में धूमधाम से हुआ पद्मावती महापूजन

[the_ad id="14540"]

संत ललितप्रभ महाराज और संत चंद्रप्रभ महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस महापूजन समारोह में श्रद्धालुओ ने पारसनाथ भगवान और पद्मावती माता की मनोहारी प्रतिमा का अभिषेक एवं पूजन संपन्न किया। जब श्रद्धालु बहनों ने भक्ति में झूमते हुए मां की दीपक पूजा की तो दृश्य मनोहारी हो गया। इस दौरान पद्मावती इकतीसा का सामूहिक संगान किया गया। महाआरती का लाभ बोहरा परिवार ने लिया। इस अवसर पर लाभार्थी परिवार का गुरुजनों ने स्फटिक रत्न की माला देकर अभिनंदन किया।
सभा को संबोधित करते हुए संत ललितप्रभ ने कहा कि कलयुग में पद्मावती माता प्रत्यक्ष चमत्कारी है जो भक्तों की मनोवांछित शीघ्र पूरी करती है। अगर हम भक्ति भाव से मां की आराधना करें और हर शुक्रवार को मां का व्रत संपन्न करें तो मात्र कुछ माह में चमत्कारी परिणाम आने शुरू हो जाते है। इस बीच श्रद्धालुआें को आत्मरक्षा के लिए लाल धागे भी समर्पित किए गए।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?