Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » नोकिया 6.2 भारत में 6 जून को होगा लॉन्च

नोकिया 6.2 भारत में 6 जून को होगा लॉन्च

[the_ad id="14540"]

फिनलैंड की कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 6.2 उर्फ एक्स 71 को भारतीय बाजार में छह जून को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है। कंपनी द्वारा जारी टीजर में दावा किया गया है कि लॉन्च इवेंट का आयोजन भारत के साथ-साथ इटली में भी किया जाएगा। नोकिया के ट्विटर खाते से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नोकिया 6.2 की कीमत नोकिया 6.1 के बराबर ही होगी। नोकिया 6.1 भारतीय बाजार में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

इसका मतलब है कि नोकिया 6.2 की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है। बताया जा रहा है कि नोकिया 6.2 नोकिया के एक्स 71 स्मार्टफोन का ही ग्लोबल वेरिएंट है, जिसे कुछ हफ्ते पहले ताइवान में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्योर डिस्प्ले हैं। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है। नोकिया एक्स 71 में जेईस द्वारा सर्टिफाइड 48 एमपी का प्राइमरी कैमरा है, जिसके साथ 8 एमपी का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 5 एमपी का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 एमपी का शूटर दिया गया है।

यह एंड्रायड 9 पाई पर आधारित है और इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है। इससे पहले एक ट्विटर लीक्सटर Leaks Nokia के ट्विट के मुताबिक, नोकिया 6.2 में 6.2-इंच डिस्प्ले होगी। इतना ही नहीं ट्विट में स्मार्टफोन से जुड़ी कई स्पेसिफिकेशंस दी गई है। इसमें 2-10 के नए ट्रेंड के हिसाब से पंच-होल फ्रंट कैमरा होगा। बैक में 16-एमपी कैमरा Zeiss ऑप्टिक्स के साथ होगा। ट्विट के मुताबिक, स्मार्टफोन चीन में जनवरी के आखिर या फरवरी में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?