बालिकाओं को नेत्रदान की महीमा बताई
सिरोही – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही की ओर से नेत्रदान जन जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिरोही में एक भावनात्मक व प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी व उप जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा के निर्देशन में डॉ. देशबंधु शर्मा, एएसओ मंयक कुमार जैन और यशवंत खिंची की टीम ने बालिकाओं को नेत्रदान महादान का महत्व समझाया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेत्र मानव जीवन का सबसे अनमोल रत्न है। शरीर नश्वर है, आत्मा अमर है, किंतु मृत्यु के पश्चात आंखों को दान कर कोई भी व्यक्ति अंधकार में जी रहे किसी जीवन को अमूल्य प्रकाश दे सकता है। “नेत्रदान से बड़ा कोई दान नहीं, यह महादान है जो स्वयं परमात्मा से मिलाता है।”पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने कहा कि जीवन में आंखों से कीमती कोई संपदा नहीं है। मरने के बाद जो शरीर हमारा नहीं रहता, उसे दान देने में हिचक कैसी? यदि हम सब संकल्प लें तो हजारों नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में उजाला भर सकते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय स्तर पर ऐसी जागरूकता गतिविधियाँ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के साथ समाज सेवा की प्रेरणा भी देती हैं।इस अवसर पर वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत, भगवत सिंह देवड़ा, दिनेश कुमार सुथार, श्रीमती ममता कोठारी, पारस राजपुरोहित, देवी लाल, शर्मिला डाबी,श्रद्धा सिंदल , कुसुम परमार,गणपत राज खत्री, शिवानी राठौड़,कीर्ति सोलंकी सहित विद्यालय की बड़ी संख्या में बालिकाएं मौजूद रही।कार्यक्रम का समापन नेत्रदान के संकल्प के साथ हुआ। सभी ने यह प्रण किया कि जीवन के पश्चात भी वे किसी और की जिंदगी में अंधकार मिटाकर प्रकाश का संचार करेंगे।मंच संचालन गोपाल सिंह राव ने किया।
 
								





