जोधपुर 1 सितम्बर । ईद मीलादुन्नबी 1500 जश्ने आमदे रसूल हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश ईद मीलादुन्नबी
के मौके पर सीरत कमेटी की ओर से आध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल दलूम इस्हाकिया मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रजवी की सरपरस्ती (अध्यक्षता) में बड़ी ईदगाह मस्जिद में आपसी भाईचारगी, कौमी एकता और आपसी सौहार्द व इस्लामी तहजीब (सभ्यता) के साथ सादगीपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा।
मुफ्ती शेर मोहम्मद रजवी ने मस्जिद के इमामों की बैठक कहा कि ईद मीलादुन्नबी 1500 जश्ने आमदे रसूल मुबारक दिन जुम्मे को होगा, आप अपनी अपनी मस्जिदों में बिरादराने इस्लाम से अपील करें कि अपने घरों में चरागां(रोशनी) करें, अपने आस पास कमजोर को अपनी खुशियों में शामिल करें, उन्हें नये कपड़े दिलायें, उनकी बन्द मुट्ठी मदद करें। जुलूस ए मुहम्मदी में शिरकत करने वाले नौजवान जुम्मे की नमाज से पहले ईदगाह मस्जिद पहुंचे या जहाँ भी आप जुलूस में है उसके आस-पास मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा कर अपने फर्ज को अदा करें। कौम बिरादरी, कमेटियों व संस्थाओं से अपील है कि जुम्मे के दिन को ध्यान में रखते हुए जुलूस ए मुहम्मदी के मुख्य उलेमा एवं ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति केअखाड़ों व वर्जिश क्लब के मुख्य उस्तादों की ही गुलपोशी व सम्मान करें, ताकि समय की बचत हो। जुलूस के रास्ते में खाने-पीने की चीजों जैसे फ्रुट, मिठाई, नान-कतई, आइसक्रीम आदि को तकसीम करने (वितरण) से परहेज करें। जश्ने आमदे रसूल हजरत मुहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर खुशी का इजहार करते हुए खाने-पीने की चीजों को अपने मोहल्ले के घरों में बच्चों को तकसीम करें ताकि खाने-पीने चीजे अनावश्यक रूप से बिखरे नहीं और उसकी बे-अदबी न हो ।
जोधपुर शहर सहित जोधपुर के आस-पास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आशिक-रसूल जुलूस ए मुहम्मदी में शिरकत करने के साथ इजलास- ए-मुहम्मदी में भी शिरकत कर उसे कामयाब बनायें। मौलाना बरकत अली अशरफी ने बताया कि बैठक में काजी तैयब अंसारी, मौलाना फय्याज अहमद, मुफ्ती मोहम्मद आलमगीर, कारी मुहम्मद इकराम, मौलाना अली हसन कादरी, मौलाना नफीस अशफाकी, कारी अब्दुल सुभान अशफाकी, मौलाना आरिफ बम्बा, हाफिज नवाब, हाफिज मन्जूर, मौलाना नूरुल हसन मिस्बाही, मौलाना अब्दुल शकूर, मौलाना दीन मोहम्मद, मौलाना रहमतुल्लाह गुलिस्ता कॉलोनी, हाफिज आसकर शिप हाउस, मौलाना फुरकान, हाफिज जलालुद्दीन, हाफिज जावेद, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना मोहम्मद हुसैन इस्हाकिया, हाफिज यार मोहम्मद, मौलाना जुबैर, हाफिज अब्दुल रहीम, मौलाना मोहम्मद अमीन,
मौलाना अलीमुद्दीन सहित जोधपुर शहर की तमाम मस्जिदों के इमामों ने शिरकत की।
Post Views: 16