जैसलमेर, 18 अगस्त। जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विभिन्न विभागों के प्रगतिरत कार्यों, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवादों, सम्पर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों, विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, ई-फाइलिंग, अंतर्विभागीय मुद्दों, ई-श्रम योजना, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री जल सवावलंबन योजना 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पी.एम सूर्यघर योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि योजना सहित अन्य मुद्दों पर विभागवार पॉवर पोईन्ट प्रजेटेंशन के माध्यम से बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को उन्हें विभागवार आवंटित लक्ष्यों की समयबद्व पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर श्री सिंह ने आयुक्त नगरपरिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में शीघ्र कार्यवाही करते हुए इस कार्य में त्वरित प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को नियमित, सुचारु एवं सुव्यवस्थित ढंग बनाए रखने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को पीने के पानी की कोई समस्या नहीं झेलनी पड़े। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया साथ ही पीएमजेएवाई योजना एवं लाडेा के साथ ही जननी सुरक्षा योजना में छह माह से पेडिंग मामलों में आवंटित लक्ष्यानुरुप समय रहते प्रगति लाने के निर्देश दिए।