– पत्रकार स्नेह मिलन में सिरोही, जालौर, पाली और अंबाजी से 180 पत्रकार पहुंचे
– दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
– पत्रकारों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प
आबूरोड। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त विश्व बंधुत्व दिवस) के उपलक्ष्य में रविवार को पत्रकार स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें सिरोही सहित पाली, जालौर और अंबाजी के 180 पत्रकारों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि जी के जीवन का संदेश था निमित्त भाव, निर्माण भाव और निर्मल वाणी। सारा जीवन उन्होंने इन सिद्धांतों पर चलते हुए गुजारा। मैं 13 वर्ष की आयु से दादीजी के साथ रही। मेरा आप सभी पत्रकार भाइयों से यही आहृान है कि परमपिता शिव परमात्मा का दिव्य संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। अपनी कलम से लोगों को भगवान का संदेश दें। ताकि उन्हें जीवन में सही रास्ता मिल सके। आप सभी भी अपने जीवन में अध्यात्म और योग को शामिल करें।