गीतांजलि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी
बैनर और स्लोगन से स्वच्छता व राष्ट्रप्रेम का संदेश
जोधपुर, 14 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान को “हर घर स्वच्छता” से जोड़ते हुए नगर पालिका बिलाड़ा में गुरुवार को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।
रैली में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं नगर पालिका बिलाड़ा के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगे, बैनर और स्लोगन लेकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नागरिकों को स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
रैली के दौरान “हर घर तिरंगा” और “स्वच्छ भारत” जैसे नारों के साथ प्रतिभागियों ने लोगों से अपने घरों, गलियों और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की अपील की। बैनरों और पोस्टरों के माध्यम से अभियान का संदेश घर-घर तक पहुंचाया गया।
नगर पालिका के कार्मिकों ने रैली के आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया। नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए तिरंगे और स्वच्छता अभियान में भाग लेने का आश्वासन दिया।
जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि देश की स्वतंत्रता और स्वच्छता, दोनों का मान-सम्मान एक साथ बढ़ सके।
Post Views: 2