Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » सिरोही » विश्व खाद्य दिवस मनाया, विजेताओं को पुरस्कृत किया

विश्व खाद्य दिवस मनाया, विजेताओं को पुरस्कृत किया

Khadya Diwas
Khadya Diwas
सिरोही – पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में विश्व खाद्य दिवस मनाकर विजेताओं को पुरस्कृत किया । प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व उत्सव एवं जयंती प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि विश्व खाद्य दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक श्रीमती अनीता चौहान ,वर्षा त्रिवेदी , शर्मिला डाबी, देवी लाल, कुसुम परमार, रीना कोटेसा, कल्पना चौहान, ममता कोठारी रही । प्रभारी गोपाल सिंह राव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व खाद्य दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ की 1945 में खाद्य एवं कृषि संगठन की स्थापना दिवस 16 अक्टूबर के सम्मान में विश्व भर में मनाया जाता है। इस साल विश्व खाद्य दिवस 2024 की थीम “बेहतर जीवन और बेहतर और भविष्य के लिए भोजन का अधिकार” रखी गई है ।इस थीम को रखने का मुख्य उद्देश्य लोगों को सिर्फ भोजन ,बेहतर और स्वस्थ भोजन क्यों जरूरी है। इसके प्रति जागरूक करना है। विजेता बालिकाओं को नकलंग केटर्स अहमदाबाद,नोपाजी पोशी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेश भाई प्रजापत की तरह से हिमांशी सोलंकी, तनीषा माली, हर्षिता सगरवंशी, दीया प्रजापत,हेमाली परमार, नेहा सेन, कुसुम माली को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भगवत सिंह देवड़ा, पारस कुमार राजपुरोहित ,जया दवे ,दिनेश कुमार सुथार ,ममता कोठारी , श्रृद्धा सिंदल ,रमेश कुमार मेघवाल, बृजेश कुमार पालीवाल ,सुजानाराम, गणपत राज खत्री, विजय कुमार मीणा, शकुंतला बाई, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल व बालिकाएं उपस्थित रही।
admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?