जोधपुर 5 फरवरी। जश्ने विलादत ए मौला अली शेरे खुदा को 13 रजब रविवार को बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। हर साल होने वाले जश्ने विलादते मौला अली की सरपरस्ती सय्यद मुहियुद्दीन अशरफ व डॉ. सय्यद वसीम अहमद और जेरे सदारत चेयरमैन सय्यद मुहम्मद नूर मियाँ व सज्जदानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन लतीफी की मौजूदगी में अल सुबह सलातु सलाम व दुआ के साथ सम्पन्न हुआ।
गुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसायटी के सचिव अशरफ हुसैन व मोहसिन अत्तारी ने बताया कि गुलामाने अशरफ वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले होने वाले हर साल जश्ने विलादते मौला अली में इस साल मेहमाने खाश सय्यद शाज उर्फी, सय्यद सोहैल कादरी, कारी शरीफ रजा पालवी, बुलबुले मुस्तजाब मोइनुदीन, मोहम्मद शरीफ कादरी, फिरोज हशमती, मुइनुदिन जामी व दीगर सना ख्वाने रसूल ने अपनी दिलकश आवाज से नाते रसूल व मौला अली की शान में मनकबत पेश की व स्टेज पर जोधपुर के दीगर औलमा ए किराम मौजूद थे। आखिर में सलातु सलाम के बाद सय्यद मुहियुद्दीन अशरफ ने देश में अमन व चेन के लिये दुआ फरमाई।
[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?

