Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » संबोधि धाम में प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण पर मोटिवेशन रविवार को

संबोधि धाम में प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण पर मोटिवेशन रविवार को


जोधपुर, 28 जनवरी। कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में 29 जनवरी रविवार को सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आरोग्य, आनंद और तनावमुक्ति के लिए मेडिटेशन एवं मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र-संत श्री चंद्रप्रभ के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस सेशन में बेहतर स्वास्थ्य के लिए पावर योगा का विशेष प्रयोग होगा एवं अंतर्मन की शांति तथा दिव्यता के लिए मेडिटेशन का अभ्यास होगा।
संबोधि धाम के सचिव देवेन्द्र गेलड़ा के अनुसार इस सत्र में ‘प्रभावशाली व्यक्ति बनने के 7 नियम’ पर विशेष चर्चा होगी। संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल ने शहरवासियों को इस सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया है।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?