Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रामकथा पांडाल हादसा के मृतक परिजनों और घायलों से की मुलाकात

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने रामकथा पांडाल हादसा के मृतक परिजनों और घायलों से की मुलाकात

[the_ad id="14540"]

जोधपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे मंगलवार की रात को जोधपुर पहुंचने के बाद आज सुबह बालोतरा पहुंची। जसोल में रामकथा पांडाल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को जहां ढांढस बंधाया वहीं घायलों की कुशलक्षेम भी अस्पताल जाकर पूछी। इस समय उनके साथ भाजपा के कई नेतागण भी थे। सुबह मुलाकात के बाद श्रीमती राजे पुन: जयपुर के लिए प्रस्थान कर गई।

अविनाश के घर पहुंची: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जसोल हादसे में काल कलविंत हुए जोधपुर के युवा उद्यमी अविनाश व्यास के शास्त्री नगर स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और अविनाश व्यास के चित्र पर पुष्पाजंलि कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में पूर्व सीएम जसोल और बालोतरा गई जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, भाजपा जिलाधक्ष महेश चौहान के अलावा लाधुराम विश्नोई, कानसिंह कोटड़ी, अरुण चौधरी, आदूराम मेघवाल, गणपत बांठिया सहित कई नेता मौजूद रहे।सनद रहे कि जसोल में रामकथा के दौरान आई तेज़ आंधी के चलते लोगों के ऊपर टेंट गिर गया था। इस दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें रामकथा वाचक टेंट गिरने से पहले लोगों को वहां से बचकर भाग निकलने की आवाज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार रात को जोधपुर पहुंची। यहां मंडोर कृषि मंडी के समक्ष उनका स्वागत किया गया। जोधपुर पहुँचने के दौरान राजे के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जगतनारायण जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बड़ला, पूर्व राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया, पवन आसोपा सीकर से आए। यहां स्वागत के दौरान भाजपा के सरदारपुरा परिसीमन समिति के जुगल पंवार, पहलाद बजाज, धीरज, शक्तिसिंह, रितेश बोहरा, महेन्द्र भलासरिया, गोविंद कंडारा, अर्जुन जोशी, गोपालसिंह मौजूद थे।

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?