Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » जनता जनार्दन का दिल जीतने का काम हमें 365 दिन करते रहना है: पीएम मोदी

जनता जनार्दन का दिल जीतने का काम हमें 365 दिन करते रहना है: पीएम मोदी

श्रीलंका के दौरे के बाद पीएम मोदी आंध्र प्रदेश पहुंचे, जहां वे तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे। तिरूपति में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश सेवा के कई रास्ते और तरीके हैं। उनमें से सरकार भी एक जरिया है। जिनके पास सरकार की जिम्मेदारी है, वो उसके माध्यम से और लाखों कार्यकर्ता स्वतंत्र रूप से देश की सेवा कर रहे हैं।

पीएम ने कहा,कुछ लोग चुनाव परिणामों के प्रभाव से अभी तक बाहर नहीं निकल पाएं है। हमारे लिए चुनाव का अध्याय खत्म हो चुका है और 130 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का अध्याय शुरू हो चुका है। देश के सामने 2 बड़े अवसर है, एक अवसर है 2019 महात्मा गांधी के जन्म का 150वां साल और दूसरा है 2022 यानि आजादी के 75 साल इन अवसरों पर 130 करोड़ देशवासी अगर एक कदम आगे चले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है।

पीएम मोदी ने कहा, हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं। जब हम नगरपालिका के चुनाव भी नहीं जीत पाते थे तब भी भारत माता की जय के नारे को बुलंद करते हुए चार-चार पीढ़ी हमने खपा दी है और तब जाकर के आज देश की सेवा करने के लिए हमें एक और नया अवसर मिला। चुनाव जीतना, ये चुनाव के समय चुनाव मैदान में करना होता है लेकिन जनता जनार्दन का दिल जीतना ये हमें 365 दिन करते रहना है।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?