माउंट आबू / भीनमाल । जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचंद्र महाराज, प्रवचन प्रभावक डॉ. पदमचंद्र महाराज आदि ठाणा पांच के सानिध्य में माउंट आबू स्थित रघुनाथ मंदिर धर्मशाला में पिछले पंद्रह दिन से धार्मिक शिविर शुरू हैं ।
जयमल जैन आध्यात्मिक ज्ञान ध्यान संस्कार शिविर में डॉ. पदमचंद्र महाराज ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए संकल्प की सुदृढ़ता होना जरूरी है। आचार्य जयमल महाराज ने संकल्प करके प्रतिक्रमण सूत्र जिसे कंठस्थ करने में लोगों को महीनों तथा वर्षों तक लग जाते हैं, उसे मात्र तीन घंटे में एक पैर पर खड़े रहकर कंठस्थ करके सुना दिया।
शिविरकाल के दौरान अनेक ऐसे शिविरार्थी जिन्होंने संकल्प किया था कि इस शिविर में प्रतिक्रमण सूत्र कंठस्थ करेंगे । उन्होंने मात्र 15 दिवस की अल्प अवधि में प्रतिक्रमण सूत्र तथा अनेक स्तोत्र – जाप आदि कंठस्थ कर लिये। डॉ. मुनि ने शिविरार्थियों को जुआ, चोरी, शिकार, परस्त्री गमन, वेश्यागमन, मांस, मदिरा इन सात कुव्यसन से होने वाली समस्याओं तथा हानि के बारे में बताया । जिससे प्रभावित होकर शिविरार्थियों ने खड़े होकर इन सात कुव्यसन को त्याग करने का संकल्प ग्रहण किया ।
हुआ पर्यावरण सुरक्षा रैली का आयोजन
माणकमल भंडारी ने बताया कि स्वच्छ भारत, अहिंसा एवं पर्यावरण सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया । जिसके लाभार्थी चंचलकंवर, हस्तीमल, गौतमचंद, विमलचंद, अजीतकुमार, राजेशकुमार बागमार परिवार इरोड निवासी रहे । रैली रघुनाथ मंदिर धर्मशाला से प्रारंभ होकर नक्की झील, मस्ज़िद, मुख्य बाजार, चाचा म्यूजियम होते हुए रघुनाथ धर्मशाला आकर सम्पन्न हुई । शिविरार्थियों ने पर्यावरण सुरक्षा एवं अहिंसा से संबंधित नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली में इरोड, नागौर, जोधपुर, इंदौर, चेन्नई, बैंगलोर, गुवाहाटी, हैदराबाद आदि स्थानों से गुरू भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । रैली में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही वाहिनी को संघ की ओर से सम्मानित किया गया।
नागौर से महावीरचंद भुरट, नरपतचंद ललवाणी, कमलचंद ललवाणी, किशोरचंद ललवाणी, निर्मलकुमार चौरड़िया, इंदौर से अनिल बेताला, चेन्नई से मंगलचंद भंसाली, राजेन्द्र कुमार भंसाली, जोधपुर से राकेशकुमार कटारिया आदि गुरु भक्तों ने माउंट आबू आकर शिविर का निरीक्षण किया । उन्होंने शिविर की व्यवस्था देख कर कहा कि ऐसे धार्मिक शिविर में आना हमारा सौभाग्य है तथा उन्होंने शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की । संघ की ओर से सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए उनका बहुमान भी किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहे शिविरार्थियों को जय जाप समिति के चैयरमैन शान्तिलाल चोपड़ा ने पुरस्कृत किया।मंच संचालन संजय पींचा ने किया।
Author: admin
Post Views: 22