ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का बड़ा बयान आया है। अपने बयान में प्रणव मुखर्जी ने चुनाव आयोग की जिम्मेदारियों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि ‘ईवीएम की सुरक्षा के मामले में संस्थागत विश्वसनीयता सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और चुनाव आयोग को ईवीएम से छेड़छाड़ की अफवाहों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए।’
यहां देखें टि्वट-
आपको बता दें कि चुनावों के परिणाम आने से पहले एक बार फिर से विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं और इस सबसे बीच ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ये बयान दिया है। ट्वीट कर अपने बयान में उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सबसे ऊपर है और इसे लेकर रत्ती भर संदेह नहीं होना चाहिए।
‘इससे पहले मुखर्जी ने चुनाव आयोग की सराहना करते हुए कहा था कि 2019 का लोकसभा चुनाव शानदार तरीके से संपन्न कराया गया। एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर नई दिल्ली में उन्होंने कहा था कि पहले चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन के समय से लेकर मौजूदा चुनाव आयुक्तों तक संस्थान ने बहुत अच्छे से काम किया है।