Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » हुंडई वेन्यू 10 रंगों में हुई लांच

हुंडई वेन्यू 10 रंगों में हुई लांच

[the_ad id="14540"]

हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली कनेक्टेड कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू को लांच कर दी। नई वेन्यू का सीधा मुकाबला फॉर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सॉन समेत मारुति सुजुकी ब्रेजा विटारा से भी माना जा रहा है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में वेन्यू के रूप में हुंडई की यह पहली गाड़ी होगी।

लांच से पहले नई वेन्यू की कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब इसका ब्रोशर भी हुआ लीक हो चुका है, लीक हुए ब्रोशर के अनुसार यह 10 कलर ऑप्शन में आयगी। इसमें डीप फोरेस्ट, लावा ओरेंज और डेनिम ब्लू नए कलर्स होंगे। इसकी कीमत 6.5 लाख से शुरू होंगी, और टॉप वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.10 लाख रुपये होगी।

ये है अलग-अलग मॉडल की कीमतें-

1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल (5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) –
E- 6.50 लाख रुपये
S – 7.20 लाख रुपये
1.0 टर्बो पेट्रोल (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)
S- 8.21 लाख रुपये
SX – 9.54 लाख रुपये
SX (O)- 10.60 लाख रुपये
1.0 टर्बो पेट्रोल (7 स्पीड डीसीटी)
S- 9.35 लाख रुपये
SX (O)- 11.10 लाख रुपये
1.4 U2 डीजल (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन)
E – 7.75 लाख रुपये
S – 8.45 लाख रुपये
SX – 9.78 लाख रुपये
SX(O) – 10.84 लाख रुपये

Venue की कीमतें लीक हो चुकी हैं, जिसके अनुसार यह कार 3 मॉडल्स में आयेगी। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Venue के सबसे महंगे वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.65 लाख से शुरू होगी। इस वेरियंट में 1.0 लीटर का GDI टर्बो SX+ पेट्रोल इंजन और 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं वेन्यू के टॉप डीजल वेरियंट, जिसमें 1.4 लीटर SX (O)  की कीमत 10.42 लाख रुपये होगी, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। जबकि 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल इंजन 90 पीएस की पावर और 224 एनएम का टॉर्क देगा। 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर SX (O) की एक्स-शोरूम कीमत 10.09 लाख रुपये होगी। वहीं वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देगा और यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

हुंडई Venue इस सेगमेंट में पहली कनेक्टेड कार होगी, जिसमें इंडिया स्पेसिफिक 10 फीचर दिए गए हैं। जिसमें कंपनी की Blue Link टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें 33 स्मार्ट कनेक्टेड फीचर्स मिलेंगे। इसके 10 फीचर्स खासतौर पर भारतीय बाजार के हिसाब से शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं इस कनेक्टिविटी टेक्नॉलजी में AI आधारित वॉयस कमांड, लोकेशन ट्रैक सर्विस, इंजन, सेफ्टी, और कई तमाम फीचर्स इसमें मिलेंगे। नई Venue अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से आकर्षक नजर आ आती है।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?