Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » 2.5 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं मोदी

2.5 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल को वाराणसी से लगातार दूसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिए गए हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी आय और अन्‍य चीजों के बारे में जानकारी दी। चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी की आय में दोगुना से ज्‍यादा की वृद्धि हुई है।

वर्ष 2013-14 में पीएम मोदी की आय 9,69,711 रुपए थी जो वित्‍त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 19,92,520 रुपए हो गई। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय में पिछले 5 वर्षों में 10,22,809 रुपए का ईजाफा हुआ। हालांकि उनके पास कैश रुपए सिर्फ 38 हजार हैं।

प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की आय में एक लाख रुपए से ज्‍यादा तक की कमी दर्ज की गई। दरअसल, वर्ष 2013-14 में मोदी की आय 9।69 लाख रुपए थी। अगले वित्‍त वर्ष यानि साल 2014-15 में पीएम मोदी की आय 8।58 लाख रुपए हो गई थी। इस तरह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सालाना आय में 1.10 लाख रुपए की कमी हुई थी।

वित्‍त वर्ष 2015-16 में पीएम मोदी की आय में अच्‍छी-खासी वृद्धि दर्ज की गई। उनकी सालाना इनकम 19,23,160 रुपए तक पहुंच गई थी। इसके अगले साल 2016-17 में पीएम मोदी की आय एक बार फिर से कम होकर 14,59,750 रुपए हो गई थी। हालांकि, वित्‍त वर्ष 2017-18 में पीएम मोदी की आय एक बार फिर से बढ़कर 19,92,520 रुपए तक हो गई।

2.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं मोदी
पीएम मोदी कुल 2,51,36,119 करोड़ रुपए के मालिक हैं. उनके पास 1,41,36119 करोड़ रुपए की चल और 1,10,00,000 रुपए की अचल संपत्ति भी है. पीएम के बैंक खाते में महज 4,143 रुपए हैा. इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में उन्होंने एक एफडी कराई थी. इसमें जमा की गई राशि अब तक बढ़कर 1.27 करोड़ रुपये हो गई है. उन्हाेंने 20 हजार रुपये सरकारी बॉन्ड, 7.61 लाख रुपये एनएससी में निवेश किए हुए हैं.पीएम के पास हैं 1.13 लाख रुपये मूल्य की चार सोने की अंगूठियां 
पीएम ने दो जीवन बीमा कराए हैं, जिनकी सरेंडर वैल्यू 1.90 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास चार सोने की अंगूिठयां भी हैं, जिनकी कीमत 1.13 लाख रुपये है. उन्हें आयकर विभाग की ओर से टीडीएस के तौर पर काटे गए 85,145 रुपये भी मिलने हैं. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से भी 1.40 लाख रुपये मिलने हैं.
गांधीनगर के घर में है एक चौथाई हिस्सेदारी, मूल्य 1.10 करोड़  
हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास किसी तरह की जमीन या वाणिज्यिक उपयोग की इमारत नहीं है. गांधीनगर में एक घर में वह एक चौथाई हिस्सेदार हैं, जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 1.10 करोड़ रुपयेे है. उन्होंने किसी तरह का कर्ज भी नहीं लिया हुआ है. बता दें कि पीएम मोदी की ओर से दाखिल हलफनामे में जसोदा बेन का भी उल्‍लेख किया गया है, लेकिन इसमें उनके नाम के अलावा और कोई विवरण नहीं दिया गया है.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?