Sanchar Sarthi

Home » Technology » फेसबुक वॉयस और एआई असिस्टेंट प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर काम कर रही

फेसबुक वॉयस और एआई असिस्टेंट प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर काम कर रही

अमेजन एलेक्सा या गूगल होम को टक्कर देने के लिए फेसबुक अपने पोर्टल वीडियो चैट सेवा और भविष्य की अन्य परियोजनाओं के लिए एक वॉयस-आधारित असिस्टेंट पर काम कर रही है। सीएनबीसी की बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल नेटवर्क अभी इस बात को लेकर स्पष्ट नहीं है कि ‘फेसबुक पर लोग किस प्रकार से असिस्टेंट का इस्तेमाल करेंगे।’

फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हम वॉयस और एआई असिस्टेंट प्रौद्योगिकियों को विकसित करने पर काम कर रहे हैं, जो हमारे पोर्टल, ओकुलस और भविष्य के उत्पादों के साथ ही एआर/वीआर उत्पादों पर भी काम करेगा।’ फेसबुक ने पिछले महीने अपने मैसेजिंग एप पर चैट-आधारित असिस्टेंट ‘एम’ को बंद कर दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक रियलिटी लैब्स की महाप्रबंधक इरा स्निडर वॉयस असिस्टेंट परियोजना पर काम कर रही हैं। फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस वीडियो चैट स्पीकर्स स्मार्ट कैमरा और स्मार्ट साउंड प्रौद्योगिकी के साथ आते हैं। पोर्टल हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल की पेशकश करता है। आप केवल ‘हे पोर्टल’ और उसका नाम जिसे वीडियो कॉल करना हो, कहकर एक वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक यूजर्स के लिए अपनी सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए नए फीचर टेस्ट करती रहती है। हाल में ही रिपोर्ट्स आई थी कि कंपनी अपने मैसेंजर को एक बार फिर फेसबुक से जोड़ रही है। जिसके बाद यूजर्स को अलग से मैसेंजर एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि इस पर फेसबुक ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?