लॉन्च के बाद से सात महीने के अंदर Oppo F9 Pro की कीमत में तीसरी बार कटौती हुई है. आखिरी बार कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये हो गई थी. अब की बार इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है. हालिया कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की नई कीमत 17,990 रुपये हो गई है. नई कीमत में इस स्मार्टफोन को अमेजन की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और पेटीमएम मॉल पर देखा जा सकता है. Oppo F9 Pro को भारत में पिछले साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था.
इस स्मार्टफोन की खास खूबियों की चर्चा करें तो इसमें V शेप वाला वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, गूगल लेंस सपोर्ट और VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसके अगले मॉडल Oppo F11 Pro को भी पिछले महीने भारत में पेश कर दिया गया है. बहरहाल Oppo F9 Pro की नई कीमत 17,990 रुपये हो गई है. यानी इसमें 2,000 रुपये की कटौती हुई है. आखिरी बार कीमतों में कटौती के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये हो गई थी. मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने भी ऑफलाइन चैनल्स के लिए प्राइस कट को रिपोर्ट किया है.
ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन स्टोर्स से स्टारी पर्पल, ट्विलाइट ब्लू और सनराइज रेड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं. अमेजन इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल पर एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. पिछले साथ दिसंबर ममें ओप्पो ने F9 Pro की कीमत को 23,990 रुपये से घटाकर 21,990 रुपये किया था. इसके बाद फरवरी में इसकी कीमत घटाकर 19,990 रुपये तक की गई और अब नई कीमत 17,990 रुपये हो गई है. यानी लॉन्चिंग के बाद से अब तक कुल इस स्मार्टफोन में 6,000 रुपये तक कटौती कर दी गई है.