Sanchar Sarthi

Home » टेक्नोलॉजी » इंडियन ऑयल ने रोकी जेट एयरवेज को ईंधन आपूर्ति

इंडियन ऑयल ने रोकी जेट एयरवेज को ईंधन आपूर्ति

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने ईंधन बकाया का भुगतान नहीं मिलने की वजह से नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को ईंधन की आपूर्ति रोक दी। सूत्रों ने बताया कि आईओसी ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे से ईंधन आपूर्ति रोक दी है। इस बारे में निजी क्षेत्र की एयरलाइन को भेजे सवाल का जवाब नहीं मिल पाया।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाला बैंकों का गठजोड़ ऋण पुनर्गठन योजना के तहत जेट एयरवेज के प्रबंधन का नियंत्रण अपने हाथ में लेने जा रहा है। एयरलाइन ने 26 विमानों के बेड़े के साथ अपनी उड़ानों की संख्या में भारी कटौती की है।

जेट एयरवेज के निदेशक मंडल ने 25 मार्च को एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ की निपटान योजना को मंजूरी दी थी, जिसके तहत बैंकों ने एयरलाइन में 1,500 करोड़ रुपए का आपात कोष डालने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक एयरलाइन को यह कोष नहीं मिला है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?