सैमसंग 10 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज कर रही है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए90 लॉन्च कर सकती है, जो गैलेक्सी ए सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गैलेक्सी ए90 सीरीज में कंपनी ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दे सकती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन विभिन्न रैम और स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा।
शुरुआती रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी ए90 सीरीज में आपको नॉच डिस्प्ले नहीं मिलेगा। बल्कि ये एक फुल स्क्रीन डिस्प्ले होगा। फोन में आपको पॉपअप रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल होगा, जो फ्रंट और रियर दोनों कैमरों का काम करेगा। कैमरे की बात करें तो ये स्मार्टफोन आपको ट्रिप्ल लेंस कैमरा सेटअप के साथ मिल सकता है। जिसके एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
इसके अतिरिक्त आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और एक टीओएफ सेंसर मिलेगा। रोटेटिंग मैकेनिज्म होने के कारण आप 48 मेगापिक्सल के कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी कैमरे के तौ पर भी कर सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन आपको नए डिजाइन के इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ मिल सकता है। इसमें भी आपको सैमसंग वन यूआई देखने को मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए90 स्मार्टफोन में 6.41 इंच का डिस्प्ले मिलेगा।