Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » छोटी उम्र में बनी मेकअप आर्टिस्ट श्रुति गंगानी

छोटी उम्र में बनी मेकअप आर्टिस्ट श्रुति गंगानी

छोटी उम्र में बनी मेकअप आर्टिस्ट श्रुति गंगानी

25 से अधिक गरीब परिवार की दुल्हनों को तैयार करने के साथ,समाजसेवा से जुडी श्रुति करती है जानवरों की भी सेवा

जोधपुर। कौन कहता है आसमान में छेद नही होता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो,जी हां यह कहावत सटीक बैठती है जोधपुर की बेटी श्रुति गंगानी पर,जो 2 वर्ष पहले शुरू किये जीवन के कडे संघर्ष के बाद जोधपुर ही नही बल्कि पूरे राजस्थान में एक छोटी 17 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट के रूप में पहचान बना चुकी है। श्रुति गंगवानी ना केवल मेकअप आर्टिस्ट है बल्कि जानवरों के प्रति उनका इतना अधिक प्रेम है कि इस छोटी सी उम्र में ही एक एनजीओ के जरिए जब-जब समय मिलता है तो सूरसागर स्थित कुत्तो के बाडों में जाकर व्यवस्थाओं को संभालने के साथ उनके साथ अपना समय भी बीताती है। ब्यूटिक कशिश कायाकल्प की वीना गंगानी से विरासत में मिले इस हुनर के जरिए उन गरीब परिवारों की बेटियों का सपना भी पूरा किया है जिनका सपना होता है अपने विवाह समारोह में एक अच्छी दुल्हन के रूप में तैयार होना। ऐसी गरीब परिवार की दुल्हनो को बिना किसी तरह के पैसे लिए 25 से अधिक दुल्हनो को विवाह समारोह के लिए तैयार भी किया है तो ऐसी बेटी पर आज हर कोई गर्व भी कर रहा है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?