जोधपुर। ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह रहमतुल्लाहि अलैहि के 116वें उर्स के मौके पर 5वें दिन रविवार को बड़ा उर्स अकीदत व एहतराम से मनाया गया। बड़े उर्स के मौक़े पर नागौर शरीफ से लाई गई विशेष चादर के जुलूस में जायरीन का सैलाब उमड़ पड़ा। जुलूस का रास्ते में कई जगह विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।
दरगाह नाज़िम पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई के अनुसार बड़े उर्स के मौक़े पर सूफी हमीदूद्दीन सुल्तानुत्तारेकीन रहमतुल्लाहि अलैहि नागौर के आस्ताने से विशेष चादर लाई गई जिसे उदयमन्दिर खारिया कुआ स्थित हाजी अ. गफूर घोसी के घर से अकीदत व एहतराम के साथ जुलूस के रूप में दरगाह लाया गया। सज्जादानशीन पीर नजमुल हसन नज़मी सुलैमानी के सानिध्य में जुलूस उदयमन्दिर से मेड़तीगेट, हाथीराम का ओडा, बम्बा मोहल्ला होते हुए शाम 6 बजे दरगाह पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में जायरीन ने भाग लिया। जुलूस के दरगाह पहुंचने पर चादर शरीफ को मजार पर पेश किया गया। इस मौके़ पर पीर सैयदर नूरमियां, मौलाना अबुल कलाम नूरी, पीरजादा कमरूल हसन मीनाई, उस्ताद हमीद बख्श, मोहम्मद रफीक़ बुन्दू, अमजद खान, हिदायत उल्लाह, रशीद पप्सा, आदिल जीलानी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं जायरीन उपस्थित थे।
सज्जादानशीन पीर मोहम्मद नजमुल हसन नजमी सुलैमानी ने बताया कि सोमवार को उर्स अवसर पर आम लंगर का आयोजन किया जाएगा। कव्वाली और महफिले सिमां का कार्यक्रम जारी रहेंगे। उर्स के मौके पर पूर्व जेडीए चेयरमैन राजेन्द्र सोलंकी, कांगे्रस प्रवक्ता अजय त्रिवेदी, पार्षद छोटू उस्ताद, पूर्व न्यासी मोहम्मद रफीक़ बुन्दू, कय्यूम लोदी, सलीम खान, मारवाड़ मुस्लिम एज्युकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के सीईओ मोहम्मद अतीक़ दरगाह पहुंचे। सभी ने मुल्क में अम्नो अमान, आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए दुआ की। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित थे। दरगाह मैनेजमेन्ट की ओर से समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया। सात दिवसीय उर्स का समापन 5 मार्च को कुल की रस्म के साथ होगा। – (पीर मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिशती) नाज़िम