जागरण संवाददाता, खड़गपुर : महाराष्ट्र के समान ही पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर व मेदिनीपुर में भी गणपति उत्सव का धूमधाम के साथ किया जाता है। गणपति उत्सव को लेकर बिक्री के लिए भगवान गणेश की एक से बढ़कर आकर्षक प्रतिमाएं बाजारों में जहां सज गई हैं, वही पूजा आयोजकों द्वारा दिए गए ऑर्डर के मुताबिक मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में व्यस्त हो गए हैं।
धर्मा निवासी मूर्तिकार संजु पाल ने कहा कि इस वर्ष 12 प्रतिमाएं बनाने का ऑर्डर उन्हें प्राप्त हुआ है। जिनमें छह प्रतिमाएं खड़गपुर के पूजा आयोजकों की ओर से दिया गया है। 13 सितंबर को होने वाली गणपति पूजा महोत्सव को देखते हुए प्रतिमाओं को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है, ताकि समय से प्रतिमाओं को पंडालों में पहुंचाया जा सके। इधर छोटी-छोटी प्रतिमाएं खड़गपुर के खरीदा, गोल बाजार, नीमपुरा आदि बाजारों में बिक्री के लिए सज गई हैं। खरीदा में मूर्ति बेचने विक्रेता अरूण घोष ने कहा कि वह हर वर्ष मेदिनीपुर से प्रतिमाएं खरीद कर बाजार में लाकर बेचते हैं। इनकी कीमत 50 से लेकर 400 रुपये के बीच होती है। घरों मे गणपति पूजा का आयोजन करने वाले लोग इन्हीं प्रतिमाओं को खरीद कर ले जाते हैं। पूजा महोत्सव नजदीक आने के बाद प्रतिमाओं की खरीदारी के लिए बाजारों में काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है।