32एमपी सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होगा रेडमी वाई3
रेडमी नोट 7 प्रो को भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च करने के बाद शाओमी अब जल्द ही एक और बड़ा धमाल करने जा रही है। अब कंपनी रेडमी वाय3 लॉन्च करने को तैयार है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने रेडमी वाय3 के फ्रंट कैमरे की एक झलक भी दिखाई है।
मनु कुमार जैन के ट्वीट से पता चलता है कि रेडमी वाय3 को 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा, हालांकि जैन ने फोन की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। शाओमी ने रेडमी वाय सीरीज को सेल्फी के शौकीनों के लिए पेश किया है। रेडमी वाय सीरीज के तहत पहली बार भारत में रेडमी वाय1 को लॉन्च किया गया था।
वहीं अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी वाय3 में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं कई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रेडमी वाय3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलेगा।
रेडमी वाय3 के अलावा रेडमी 7 के भी जल्द ही भारत में लॉन्चिंग की खबर है। रेडमी 7 में 6.26 इंच की डिस्प्ले मिलेगी और इसमें स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।