300 रुपये से कम में बना दिए 11 हजार का एपल एयरपॉड
मार्केट में एपल के नए इयरपॉड की कीमत करीब 160 डॉलर है जो भारतीय रुपये में लगभग 11 हजार रुपये के आसपास होते हैं। हालांकि 15 साल के एक युवा ने पुराने एप्पल वायर्ड इयरपॉड को महज 4 डॉलर यानी लगभग 280 रुपये से कम में एयरपॉड में बदल दिया।
इस युवा ने इस प्रोजेक्ट को लगभग दो महीने पहले शुरू किया था। जब उसके दोस्त को जन्मदिन पर एयरपॉड मिले थे। इसके बाद युवा ने सोचा कि इस एयरपॉड की कीमत काफी महंगी है और वह उसे खुद से भी बना सकता है। इसके बाद युवा इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए तैयार हो गया। सैम ने इसके बाद यूट्यूब पर ऐसे वीडियो देखने शुरू किए जो खुद से एयरपॉड को बना रहे थे।
इसके बाद सैम ने ebay से हैंड्स फ्री बोन कंडक्शन हेडसेट को खरीदा और उसके बाद इसकी केसिंग को अलग कर दिया। सैम ने इसे जोड़ने के लिए ग्लू का भी इस्तेमाल किया। इसके अलावा सैम ने अपने एयरपॉड में बड़ी बैटरी भी दी है। लेकिन DIY एयरपॉड मार्केट में उपलब्ध रियल एयरपॉड के सभी फीचर्स के साथ आता है। इसमें वायरलैस चार्जिंग और W2 चिप भी शामिल है।