21 सितंबर को एआईएमटीसी की आपातकालीन बैठक, फिर हड़ताल कर सकते हैं ट्रक चालक
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ट्रक चालकों के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने जानकारी दी है कि उसने 21 सितंबर को आपत बैठक बुलाई है। इस बैठक में थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम समेत लंबित मामलों को लेकर फिर से हड़ताल के संबंध में फैसला लिया जा सकता है।
एआईएमटीसी, ऐसे संगठनों की एक अखिल भारतीय इकाई है जिसने 93 लाख ट्रक चालकों के समर्थन का दावा किया है। इसने जुलाई महीने में आठ दिनों की हड़ताल की थी। हालांकि मांगों पर सरकार के सहमत हो जाने के बाद उसने अपनी हड़ताल को समाप्त कर दिया था।
एआईएमटीसी के बाल मलकित सिंह ने कहा, “एआईएमटीसी ने प्रबंध समिति की 21 सितंबर को आपातकालीन बैठक बुलायी है और यदि निर्णय लिया गया तो हम फिर से हड़ताल शुरू करेंगे। सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता पूरी नहीं की है। इससे उद्योग जगत में काफी निराशा है। हमें सरकार के हाथों ठगे जाने का अहसास हो रहा है।”
उन्होंने कहा एआईएमटीसी डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी, डीजल मूल्य निर्धारण में गैर-समानता और कीमतों के दैनिक संशोधन के खिलाफ विरोध कर रहा है जो कि व्यापार पर गंभीर रूप से प्रभाव डाल रहा है। सिंह ने यह भी कहा कि डीजल की बढ़ती कीमतें एक प्रमुख मुद्दा हैं।