Breaking Newsजोधपुर

20 फीट केक काटकर मनाया सलमान खान का जन्मदिन

सलमान खान के 58 वें जन्मदिवस पर जोधपुर के सलमान फैन्स क्लब द्वारा उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।

जोधपुर। सलमान खान के 58 वें जन्मदिवस पर जोधपुर के सलमान फैन्स क्लब द्वारा उनका जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
क्लब के अध्यक्ष शेखर कंसारा ने बताया कि सलमान खान द्वारा चलाये जा रहे बींग ह्यूमेन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा देश-विदेश में जरूरतमंद, अनाथ, बेसहारा बच्चों के लिए कार्य किया जा रहा है तथा जोधपुर का यह क्लब भी उसी परिपाटी को निभाते हुए जोधपुर में पिछले 14 वर्षों से अलग-अलग अनाथ आश्रम, बाल विमंदित गृह, गौशालाओं में सेवा दे रहा है।
इसी कड़ी में इस वर्ष बाल शोभा गृह में सलमान के जन्मदिन पर 20 फिट का केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। सलमान के गानों पर फेन्स क्लब के सदस्यों और बालक व बालिकाओं द्वारा डांस कर एन्जॉय किया गया।
क्लब द्वारा बालक व बालिकाओं को भोजन के साथ में चॉकलेट, मिठाई एवं ऊनी वस्त्र का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही क्लब द्वारा अशोक उद्यान के पीछे कच्ची बस्तीयों में भोजन के पेकेट का वितरण किया गया और मंडोर स्थित गौशाला में गायों हेतु हरे चारे का प्रबन्ध भी किया गया। इस कार्य में बाल शोभा गृह के प्रभारी का विशेष सहयोग रहा।
सलमान खानसलमान खान
फैन्स क्लब के शेखर कंसारा, आकाश चितारा, पुनीत मालपानी, राजेश कंसारा, प्रसनजीत सांखला, संग्राम कुमावत, आनन्द बोराणा, सिद्धार्थ शाह, रितेश गुलाटी, राहुल ओझा, गोपाल चौहान, दीपक पारीक, राजा खान, नेक मोहम्मद, राजा सिसोदिया, रणवीर वैष्णव, शुभम, भव्य, आर्यन, सोहेल पठान, सत्येन्द्र, मनीष का विशेष सहयोग रहा।
सलमान खान सलमान खान सलमान खान

Related Articles

Back to top button