दिवगंत केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी को कर्नाटक बीजेपी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों बेंगलुरु साउथ सीट से तेजस्वी सूर्या को प्रत्याशी घोषित करने के बाद तेजस्विनी के बीजेपी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में बीजेपी द्वारा तेजस्विनी को पार्टी की कर्नाटक इकाई का उपाध्यक्ष बनाए जाने का दांव डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि बीजेपी के दिवंगत नेता अनंत कुमार का गढ़ रही इस सीट पर उनकी पत्नी तेजस्विनी को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी। खुद कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने भी यह कहा था कि उन्होंने बेंगलुरु साउथ सीट के लिए तेजस्विनी का नाम भेजा था हालांकि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने अलग रवैया अपनाया।
Author: admin
Post Views: 15