Technologyटेक्नालॉजी

होंडा का पहला बीएस-6 टू-व्हीलर 12 जून को होगा लांच

भारत में अब धीरे-धीरे बीएस-VI वाहनों के लांच होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एक अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस-VI मानक वाले वाहन ही बिकेंगे। होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया इस महीने की 12 तारीख को अपना पहला बीएस-VI टू-व्हीलर लांच करने जा रही है। इस नए मॉडल दिल्ली में एक इवेंट में लांच किया जायेगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाईट भी भेजना शुरू कर दिया है।

जानकारों की माने तो बीएस-VI वाला नया मॉडल एक्टिवा 6G या एक्टिवा 125 हो सकता है। क्योकिं होंडा के एक स्कूटर का टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। ऐसे में यही कायास लगाए जा रहे हैं कि नया मॉडल स्कूटर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जून को एक्टिवा बीएस-VI लांच हो सकता है और इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा।

इतना ही स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और इससे जुड़े अन्य फीचर्स को भी जगह मिलेगी। नया एक्टिवा बिलकुल नए प्लेटफार्म पर बनेगा। हंलाकि नए मॉडल की कीमत के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे 62 हजार रुपये के आस-पास लांच किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button