हॉनर ने अपना नया बजट फोन हॉनर 8 ए प्रो किया लॉन्च
हॉनर ने अपना नया बजट फोन हॉनर 8 ए प्रो लॉन्च कर दिया है। बजट फोन होने के बावजूद इसमें नॉच जैसी खूबी दी गई है। ये फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर एन्ड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।
कंपनी ने इसमें 6.09 इंच का आईपीएस एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका असपेक्ट रेशियो ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5.9 का है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी 35 प्रॉसेसर पर चलता है। हॉनर 8 ए प्रो में 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने इस फोन को दो कलर वेरिएंट्स ब्लैक और ब्लू में पेश किया है।
इसमें कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,020एमएएच की बैटरी दी गई है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। रूस की कीमत के हिसाब से आरयूबी 13,990 है, जो भारत में लगभग 14,700 रुपये हो सकती है।