उदयपुर
हाईकोर्ट ने अमरूदों का बाग व अंबेडकर सर्किल के आसपास ऑफिस टाइम में रैली, बैठक, मेला व सम्मेलन पर लगाई रोक
उदयपुर | महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पूर्ण रूप से नो प्लास्टिक जोन घोषित कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर…
उदयपुर | महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को पूर्ण रूप से नो प्लास्टिक जोन घोषित कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर अब कोई यात्री या स्टॉल संचालक-वेंडर प्लास्टिक के कप-गिलास, कैरी बैग आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर कुलदीप सिंह ऋषि ने बताया कि प्लास्टिक उत्पादों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए भारत सरकार की ओर से 18 मार्च को ही अधिसूचना जारी कर अपशिष्ट प्लास्टिक नियम 2018 अधिसूचित किया गया है। प्लास्टिक के विकल्प के रूप में बायो-डीग्रेडेबल कागज अथवा जूट से बने सामान का उपयोग करना होगा। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट नॉन मेट्रो एयरपोर्ट की श्रेणी में भारत में दूसरे स्थान पर रहा था, जिसमें एयरपोर्ट में स्वच्छता समेत 33 मापदंड शामिल थे।