जोधपुर

हमारा साहस ट्रस्ट को ‘सद्भावना सम्मान 2023’ से नवाजा

जोधपुर को राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट उपलब्धि

जोधपुर। हमारा साहस ट्रस्ट जोधपुर को राष्ट्र के लिए उत्कृष्ट उपलब्धि और विशिष्ट सेवा के साथ-साथ जमीनी स्तर पर समाज के उत्थान में अतुलनीय योगदान के लिए मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान की ओर से कृषि प्रबंधन संस्थान सभागार, जयपुर में आयोजित राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह में ‘सद्भावना सम्मान 2023 पुरस्कार’ से ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती तमन्ना भाटी को सम्मानित किया गया। मानव सेवा ट्रस्ट ने इस सम्मान के लिए देश की करीब 41 समाजसेवी संस्थाओं, स्कूल एवं कॉलेज का चयन किया था।

http://sancharsarthi.com
हमारा साहस ट्रस्ट का सद्भावना सम्मान हेतु सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी नाथूलाल वर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने 13 अगस्त को चयन किया गया था। इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भूजल विभाग के कैबिनेट मंत्री महेश कुमार जोशी एवं समाज कल्याण बोर्ड राजस्थान की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button