Breaking Newsजोधपुर
स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी की अंडर-16 की टीम यूएई के लिए कल होगी रवाना
जोधपुर। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी की अंडर-16 टीम मंगलवार को जोधपुर से यूएई के लिए रवाना होगी। स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर एवं निदेशक प्रद्युत सिंह एवं शाहरुख पठान ने बताया कि उच्च स्तरीय प्रतिभा निखारने के लिए यूएई का दौरा रखा गया है। इस दौरे में एकेडमी की अंडर-16 टीम अजमान, अबूधाबी, दुबई, रास अल कयम, शारजाह की टीमों से मैच खेलेगी। यूएई दौरे पर टीम दो डे मैच एवं तीन डे नाइट मैच खेलेगी। इस टीम के मुख्य कोच विक्रम सिंह परिहार होंगे। यूएई दौरे पर जानी वाली टीम में कप्तान पंकज प्रजापत, विष्णु सोनी, अब्दुल खान, नितिन प्रजापत, प्रथम मिर्धा, कुशाल सिंह, प्रकाश राठौड़, सिद्धार्थ सोनी, भूपेंद्र सियाग, कुलदीप बिश्नोई, भाविन सोलंकी, पविता विश्नोई, सोनिया पालीवाल है।