सारा अली ख़ान और अनन्या पांडे जब साथ-साथ ‘इस’ डायरेक्टर से मिलने पहुंची, देखें तस्वीरें
मुंबई। सैफ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान ‘केदारनाथ’ से तो चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जल्द ही फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। बहरहाल, मंगलवार देर शाम सारा और अनन्या एक साथ मुंबई के एक रेस्तरां में दिखीं। बता दें कि ये दोनों नवोदित अभिनेत्रियां अकेली नहीं थीं, इनके साथ थे डायरेक्टर अभिषेक कपूर। अभिषेक सारा की डेब्यू फ़िल्म ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर हैं।
बहरहाल, हाल के वर्षों में हमने देखा है कि स्टार्स के साथ-साथ उनकी बेटियों ने भी धमाल मचाया हुआ है। इस साल यानी 2018 में तो ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। सारा और अनन्या के अलावा शाह रुख़ ख़ान की स्टार बेटी सुहाना और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर से लेकर अजय देवगन-काजोल की स्टार बेटी न्यासा तक ये सभी लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब तो इनमें बड़े पर्दे पर भी अपना जादू दिखाने के लिए एक होड़ शुरू हो गयी है। \जाह्नवी कपूर तो ‘धड़क’ से अपनी पारी शुरू भी कर चुकी हैं जबकि सारा और अनन्या की फ़िल्में अभी रिलीज़ होनी बाकी हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं दोनों कितने ही कूल नज़र आ रहे हैं। सारा के चेहरे पर एक अलग ही तरह की ख़ुशी दिखाई दे रही है। दोनों के आउटफिट भी लगभग एक जैसे ही हैं और दोनों ही बेहद आकर्षक लग रही हैं!
सारा, अनन्या और अभिषेक कपूर के बीच क्या बात-चीत हुई इसकी सूचना तो नहीं मिली है लेकिन, तस्वीरों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इन तीनों की ये मुलाकात बेहद ख़ास रही। अनन्या पांडे इस मौके पर कुछ इस अंदाज़ में दिखीं। बता दें कि अनन्या के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया होंगी!
बता दें कि आम तौर पर अनन्या, सारा और जाह्नवी कपूर के बीच कॉम्पिटीशन की बात सामने आती रहती है लेकिन, इन तीनों ने ही मीडिया से बात करते हुए इस बात का खंडन किया है। सारा के बारे में आप जानते ही हैं कि वो ‘केदारनाथ’ के अलावा रणवीर सिंह के साथ अपनी फ़िल्म ‘सिंबा’ के लिए भी चर्चा में रहती हैं। दिल खोल कर हंसती हुई सारा की इस तस्वीर को देखकर उनकी ख़ुशी समझी जा सकती है!
अभिषेक कपूर की बात करें तो वो ‘रॉक ऑन’, ‘काई पो चे’ और ‘फितूर’ जैसी फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं और ‘केदारनाथ’ के साथ वो डायरेक्टर ही नहीं प्रोड्यूसर और एक पटकथा लेखक के रूप में भी जुड़े हुए हैं। फ़िल्म को लेकर कुछ विवाद भी हुए हैं लेकिन, तस्वीरों से लगता है कि अब सब कुछ ठीक है?