Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » सत्ता में आते ही गरीबी पर करेंगे ‘सर्जिकल स्ट्राइक : राहुल गाँधी

सत्ता में आते ही गरीबी पर करेंगे ‘सर्जिकल स्ट्राइक : राहुल गाँधी

विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में वादा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि राज्य की पार्टियां इस मुद्दे को ‘आक्रामकता’ से उठाने में विफल रहीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी गरीबी पर भी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करेगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय (न्याय) योजना का उनका वादा एक अहिंसक हथियार’ है जो अत्यंत गरीबों के उत्थान के लिए उपयोग होगा। राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली में गांधी ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस नीत सरकारों ने गरीबी उन्मूलन योजनाएं बनाई थीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सब कुछ समाप्त कर दिया। राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव साथ-साथ होने हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने करीब 30 मिनट के भाषण में कहा, उन्होंने मनरेगा एवं खाद्य सुरक्षा कानून के स्तंभों को बर्बाद कर दिया।

अपनी प्रस्तावित न्यूनतम आय योजना ‘न्याय’ को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबी के खिलाफ पार्टी का अहिंसक हथियार है। गांधी ने कहा कि जहां मोदी ने गरीबों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की’’ वहीं उनकी पार्टी गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। कांग्रेस आंध्र प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ रही है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?