जोधपुरराजस्थान

सऊदी अरब के शेख ने किया मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी का दौरा

फाउन्डेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजधर ने कहा कि फाउडेंशन की मेजबानी में हुया ये आयोजन सऊदी के इंजिनियर एवं व्यवसायी शेख अब्दुल रज्ज़ाक एम अल फत्तानी व शेख अब्दुलरहमान बिन मुसेद के मुख्य आतिथ्य में रखा गया। शेख के साथ हज एवं उमराह प्रोग्राम से जुड़े देहरादून के मोहम्मद जावेद, फैसल खान, दिल्ली के मुफ्ती अब्दुल कादिर, बनारस के अब्दुल वहाब, अहमदाबाद के जैद व मोअब्बिद भी तशरीफ लाये। अतिथियों ने बुझावड़ स्थित मौलाना आड़ाद यूनिवर्सिटी एवं मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित शैक्षिक एवं कल्याणकारी संस्थााओं का दौरा किया। यूनिवर्सिटी में मेहमानों का माला, साफा व मोमेन्टो से अभिनन्दन किया गया।
कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम स्कूल कैम्पस में आयोजित भव्य समारोह में शहर के प्रबुद्धजनों ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। खिदमते खल्क संस्थान के सचिव अब्दुल रहीम मोदी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब सिलावट, सदस्य अब्दुल मजीद मेटल, अब्दुल रऊफ राठौड, क्का के याहया खान का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
अतिथियों ने माई खदिजा हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर का भी अवलोकन किया। मुफ्ती अब्दुल कादिर ने खिदमते खल्क ट्रेवल फाउन्डेशन एवं मौलाना आड़ाद यूनिवर्सिटी की तरक्क़ी, कौमी एकता, भाईचारा व खुशहाली की दुआ कराई। अतिथियों ने जोधपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी किया।

Related Articles

Back to top button