जोधपुर। कायलाना रोड़ स्थित संबोधि धाम में 19 मार्च, रविवार को सुबह 9 से 11.30 बजे तक दिव्य सत्संग एवं मेडिटेशन क्लास का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्र-संत श्री चंद्रप्रभ जी, राष्ट्र-संत श्री ललितप्रभ जी और डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाली इस क्लास में सुखी, स्वस्थ, सफल और मधुर जीवन जीने के लिए मूवमेंटेबल योगा, पावर योगा का विशेष प्रयोग होगा एवं मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए मेडिटेशन का अभ्यास होगा।
संबोधि धाम के ट्रस्टी झूमरमल राठी के अनुसार इस क्लास में ‘स्वभाव को सुंदर बनाने का सरल उपाय विषय’ पर विशेष चर्चा होगी। संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल ने शहरवासियों को इस क्लास में भाग लेने का अनुरोध किया है।
Author: Shamsul Azam
Post Views: 11