जोधपुर। जयपुर के मुस्लिम मुसाफिर खाने में राजस्थान काजी काउंसिल की जनरल मीटिंग में शहर काजी सैयद वाहिद अली की सदारत (अध्यक्षता) में सम्पन्न हुई। पूरे राज्य से पधारें सभी लोगों की आम राय से शहर काजी जोधपुर सय्यद वाहिद अली को राजस्थान काजी काउंसिल के सदर (अध्यक्ष) के रूप में चुना गया।
उपाध्यक्ष (नायब सदर) के तौर पर शहर काजी लाडनू सैयद मोहम्मद अय्यूब, जनरल सेक्रेट्री (महासचिव) शहर काजी डीडवाना रेहान उस्मानी, ज्वाइंट सेक्रेट्री (सह सचिव) के तौर पर शहर काजी नागौर काजी मेराज उस्मानी, केसियर (कोषाध्यक्ष) के रूप में शहर काजी फतेहपुर गुलाम मुर्तजा का चयन किया गया।
इसके अलावा मीटिंग में शहर काजी मेडता सिटी मोहम्मद अकरम उस्मानी एवं रतनगढ, श्री डूंगरगढ, पाली, मारवाड़ सहित प्रदेश से पधारे कई काजियों ने शिर्कत की।
Author: admin
Post Views: 24