Technologyटेक्नालॉजी

व्हाट्सऐप से हट गया है ये खास फीचर

व्हाट्सऐप पर यूज़र्स अब दूसरों की प्रोफाइल सेव नहीं कर पाएंगे। वाबीटाइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप स्टोर में नया बीटा अपडेट मिला है, जिसके बाद वॉट्सऐप बहुत जल्द प्रोफाइल फोटो को कॉपी, सेव या डाउनलोड करने का ऑप्शन हटा देगा।

बताया गया है कि यह फीचर पहले एंड्रॉयड के अपडेट में भी देखने को मिला था। हालांकि, ग्रुप चैट्स के लिए यह रिस्ट्रिक्शंस लागू नहीं है। यूज़र्स व्हाट्सऐप ग्रुप आईकन की फोटो अभी भी आसानी से सेव कर सकते हैं। वाबीटाइनफो के पेज पर इस फीचर को हटाने को लेकर कई लोगों ने ये भी कहा है कि किसी भी प्रोफाइल फोटो को सेव करने के लिए स्क्रीनशॉट अब भी लिए जा सकते हैं। ऐसे में भले कोई प्रोफाइल फोटो डाउनलोड ना कर सके, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकता है।

व्हाट्सऐप ने ऑडियो फॉर्मेट को लेकर भी बदलाव किए हैं। वॉट्सऐप अब तक ऑडियो भेजने और रिसीव करने के लिए opus फॉर्मेट का इस्तेमाल करता था। मगर अपडेट के बाद व्हाट्सऐप ऑडियो फाइल्स को M4A फॉर्मेट में रिसीव करेगा और भेजेगा। कहा जा रहा है कि opus फॉर्मेट सभी ऐप्स सपोर्ट नहीं करता है, इसलिए ऑडियो फॉर्मेट को लेकर ये बदलाव किया गया है।

जल्द दिखेंगे विज्ञापन
फेसबुक ने हाल ही में कंफर्म कर दिया है कि साल 2020 से WhatsApp में विज्ञापन यानी कि Ads दिखना शुरू हो जाएंगे. नीदरलैंड्स में सालाना मार्केटिंग सबमिट के दौरान फेसबुक ने बताया कि शुरुआत में विज्ञापन यूज़र्स को WhatsApp स्टोरी सेक्शन में दिखाए जाएंगे. इंस्टाग्राम में इस तरह के विज्ञापन पिछले साल से ही शुरू किए जा चुके हैं. हालांकि ये 2020 में कब से शुरू होगा इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Related Articles

Back to top button