जोधपुर। कांग्रेस सांसदय प्रत्याषी वैभव गहलोत के समर्थन में अय्यूब खान का जनसम्पर्क अभियान चल रहा है। इस कड़ी में आज चौखा स्थित सुन्दर बालाजी नगर में डोर-टू-डोर भोलावण दी गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि यहां बिजली के पोल का अभाव तो है ही इसके अलावा पानी व सड़क मुख्य समस्या है। पानी महंगे टैंकर मंगवा कर गुजारा करना पड़ रहा है। सड़कें नहीं होने के कारण आए दिन वाहन गड्ढ़े में गिर जाते हैं तथा गर्भवती महिलाओं व मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में काफी समस्या होती है। लम्बे समय से उपेक्षित इस बस्ती में अय्यूब खान का आष्वासन किसी संजीवनी से कम नहीं रहा। लोगों ने कांग्रेस के समर्थन में भारी पोलिंग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बरकत खान बक्क्षु खां, मोहम्मद उमर, आमदीन, इषाक खां, फरदीन षेख, इब्राहिम खां, असलम बा, फतेह मोहम्मद, मुबीना, षाहीना आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।