Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » विश्व उर्दू दिवस पर सम्मान समारोह संपन्न

विश्व उर्दू दिवस पर सम्मान समारोह संपन्न

विश्व उर्दू दिवस

विश्व उर्दू दिवसविश्व उर्दू दिवस सम्मान समारोह ग़ालिब ऑडिटोरियम में मनाया गया

जोधपुर। विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर दिल्ली के ग़ालिब ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में जोधपुर के समाजसेवी, साहित्यकार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर साजिद निसार को मौलाना आज़ाद यौमे आलमी उर्दू अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर साजिद को समाजसेवा, कौमी एकता तथा कौमी यकजहती के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ये सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पद्मश्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने अपने उद्बोधन में उर्दू भाषा के फरोग के लिए डॉक्टर साजिद निसार के योगदान के बारे में बताते हुए ज़िक्र किया कि जिस समय जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की कुलपति नसीम भाटिया थी उस समय अपने प्रयासों से यूनिवर्सिटी में उर्दू क्लासेज शुरू करवाई  ये हमेशा से भारतीय भाषा उर्दू के फारोग के लिए  प्रयासरत रहते है।
इनके सराहनीय योगदान को प्रोत्साहित करते हुवे और समाज सेवा के इनके अनगिनत काम और इनके द्वारा की गयी  कयी लाइलाज बीमारियों से आमजन को राहत प्रदान करने के लिए ये सम्मान प्रदान किया गया है।ये संभवतया राजस्थान के पहले व्यक्ति है जिन्हे इस सम्मान से नवाजा गया है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मोहम्मद अफजल, प्रोफेसर खालिद मेहमूद, प्रोफेसर डॉक्टर सलीम किदवई, पूर्व विधायक हसन अहमद सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
admin
Author: admin

What is the capital city of France?