जोधपुर I डांगियावास पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे टॉप 10 के वांछित आरोपी को पावटा में दबोच लिया। आरोपी अपने वकील से मिलने आया था। आरोपी एमपी के धार में हथियारों का काम करता था। जोधपुर में भी आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित था।
डांगियावास एसएचओ मनोज कुमार परिहार ने बताया कि बारिया पुलिस थाना गंधवानी जिला धार मध्यप्रदेश निवासी विशाल सिंह को पावटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर अवैध हथियार खरीद-फरोख्त का मामला दर्ज है। इस पर मामला दर्ज होते ही विशाल ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने 10 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं करने का आदेश जारी किया था। 10 फरवरी को जब आदेश की अवधि समाप्त हुई। तब वह वकील से मिलने आया था। इसकी भनक पुलिस को लग गई। आते ही बस स्टैंड से आरोपी विशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 7 अगस्त 2021 को एसओजी के पुलिस नियंत्रक जब्बर सिंह ने कानोडीया पुरोहितान पुलिस थाना देचू से आरोपी जसवन्त सिंह राजपुरोहित के कब्जे से 175 ग्राम अवैध अफीम दूध और तीन देसी पिस्टल, पांच खाली मैग्जिन, 18 कारतूस 7.62एमएम 12 कारतूस 7.65 एमएम जब्त किए थे। इस मामले में अवैध तीन देशी पिस्टल, पांच खाली मैग्जिन, 18 कारतूस 7.62एमएम, 12 कारतूस 7.65 एमएम को आरोपी विशाल सिंह ने बेचे थे। तभी से पुलिस आरोपी की तलाशी में जुटी थी। डांगियावास पुलिस ने तीन बार टीम को एमपी के धार में भी भेजा था लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई थी।
What is the capital city of France?