लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल
लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान का गुरुवार को पहला चरण होगा। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। प्रथम चरण में 20 राज्यों की 91 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इन 91 सीटों पर कुल 1279 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 559 निर्दलीय, 89 महिला उम्मीदवार हैं। जबकि 37 संसदीय सीटों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
गुरुवार के मतदान के लिए चुनाव आयोग तैयारियां पुरी करने में जुट गया है। बुधवार सुबह से ही अलग-अलग राज्यों व जिलों के चुनाव कंट्रोल रूम से चुनाव पार्टियों को रवाना किया जाने लगा है।असम, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की फोटो और खबरे सामने आ रही हैं। पोलिंग पार्टियों को उनकी ईवीएम मशीन और अन्य जरूरी दस्तावेजों व सामान के साथ चुनाव कंट्रोल रूम परिसर से ही बसों में बैठाकर रवाना किया जा रहा है।