Technologyटेक्नालॉजीदेश-विदेश

लेनोवो K6 एंजोय एडिशन हुआ लॉन्च, तीन रियर कैमरे हैं इसमें

लेनोवो ने अपने नए स्मार्टफोन लेनोवो के-6 एंजोय एडिशन को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के6 एन्जॉय एडिशन में वाटरड्रॉप नॉच है, अगर इस फोन की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.22 इंच एचडी+ स्क्रीन, 4 जीबी रैम और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए अब आपको लेनोवो के6 एन्जॉय एडिशन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कंपनी की साइट के मुताबिक, चीनी मार्केट में लेनोवो के6 एन्जॉय एडिशन की शुरुआती कीमत 1,398 चीनी युआन (लगभग 14,384 रुपये) है। Lenovo K6 Enjoy Edition के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं- ब्लैक और ब्लू। इसको भारत लाया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

डुअल-सिम (नैनो) वाले लेनोवो के6 एन्जॉय में 6.22 इंच (1520×720 पिक्सल) एचडी+ आईपीएस 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Lenovo K6 Enjoy Edition में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी22 (एमटीके6762) प्रोसेसर के साथ 650 मेगाहर्ट्ज़ आईएमजी पावरवीआर जी8320 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

इसमें 4 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। लेनोवो के6 एन्जॉय एडिशन फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित जे़डयूआई पर चलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button