Sanchar Sarthi

Home » Technology » रेनो की इस इलेक्ट्रिक कार से 16 अप्रैल को उठेगा पर्दा 

रेनो की इस इलेक्ट्रिक कार से 16 अप्रैल को उठेगा पर्दा 

रेनो इंडिया जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाएगा। रेनो की यह एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी। रेनो की यह इलेक्ट्रिक कार एंट्री लेवल हैचबैक क्विड पर बेस्ड होगी। इस कार को इस साल होने वाले शंघाई मोटर शो में भी शोकेस किया जाएगा।

रिपोर्टस के मुताबिक फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो अपनी एंट्री लेवल छोटी इलेक्ट्रिक कार से इस महीने 16 अप्रैल से पर्दा उठाएगा। रेनो K-ZE का डिजाइन क्विड से मिलता जुलता है। इस कार का निर्माण रेनो के चीनी पार्टनर Dongfeng Motors करेगी। इस साल इस कार को चीनी बाजार में लान्च किया जाएगा, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा जाएगा।

खबरों के मुताबिक रेनो की नई इलेक्ट्रिक कार भारत में अगले साल 2020 में लांच हो सकती है। चीन की Dongfeng Motors की सालाना उत्पादन क्षमता 1 लाख 20 हजार यूनिट बनाने की है। रेनो ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट वर्जन 2018 के पेरिस मोटर शो में शोकेस किया था। वहीं कई बार इस कार को चीन में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया। इस कंपनी में फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा और यह कार सिंगल चार्ज में 250 किमी की दूरी तय कर सकेगी।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?