रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर: 600 रुपये में मिलेगा कॉम्बो प्लान
रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा जियो गीगा फाइबर की आधिकारिक लॉन्चिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसी बीच एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि सिर्फ 600 रुपये में रिलायंस जियो अपने जियो गीगा फाइबर के तहत अनलिमिटेड सेवाएं देगा। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 600 रुपये की मासिक शुल्क पर ग्राहकों को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की कॉम्बो सर्विस मिलेगी।
कहा जा रहा है कि जियो गीगा फाइबर के यूजर्स एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। खबर यह भी है कि जियो गीगाफाइबर के तहत ग्राहकों को टेलीफोन सेवा और टीवी सेवा भी मिलेगी जो एक साल के लिए मुफ्त होगी। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। कंपनी जियो गीगा फाइबर के तहत ग्राहकों को क्लाइड स्टोरेज भी फ्री में देगी जहां यूजर्स अपना डाटा या सीसीटीवी फुटेज स्टोर कर सकेंगे।
गौरतलब है कि टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा दिया जा रहा है और सिक्योरिटी के तौर पर 4,500 रुपये लिए जा रहे हैं, हालांकि बाद में कनेक्शन कटवाने पर ये पैसे वापस हो जाएंगे।
खबर यह भी है कि जियो गीगाफाइबर के तहत ग्राहकों को टेलीफोन सेवा और टीवी सेवा भी मिलेगी जो एक साल के लिए मुफ्त होगी। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। कंपनी जियो गीगा फाइबर के तहत ग्राहकों को क्लाइड स्टोरेज भी फ्री में देगी जहां यूजर्स अपना डाटा या सीसीटीवी फुटेज स्टोर कर सकेंगे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जियो गीगा फाइबर के लिए ट्रिपल प्ले प्लान पेश करेगा जिसके तहत ग्राहकों को फ्री में 100 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। वैसे डाटा की स्पीड 100 की बात तो प्लान में नहीं लिखी गई थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक इसकी स्पीड 100एमबीपीएस होगी।