Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » रामदेवरा जाना होगा आसान

रामदेवरा जाना होगा आसान

रामदेवरा मेला

रामदेवरा में जातरुओं का आवागमन अब आसान होगा।

जोधपुर। रामदेवरा मेले में जातरुओं का आवागमन अब आसान होगा। रेल प्रशासन द्वारा घोषित रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन आज से चलना प्रारंभ हो जाएगी।

-भगत की कोठी से 30 सितंबर तक होगी संचालित
-कुछ और मेला स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन
-बढ़ने लगी जातरुओं की भीड़

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रामदेवरा मेले के जातरुओं की निरंतर बढ़ रही संख्या के मद्देनजर यात्री सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा सोमवार से रामदेवरा मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है तथा आगामी दिनों में कुछ और स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए जोधपुर मंडल ने उत्तर-पश्चिम रेलवे मुख्यालय को प्रस्ताव किया है।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेल सेवा 04808/04810,भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल सोमवार से चलना प्रारंभ होगी जिसका 30 सितंबर तक संचालन किया जाएगा।

https://sancharsarthi.com/

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04809 जोधपुर के भगत की कोठी से सुबह 10 बजे रवाना होकर दोपहर डेढ़ बजे रामदेवरा पहुंच जाएगी जबकि वापसी में ट्रेन 04810 रामदेवरा से दोपहर दो बजे प्रस्थान कर शाम साढ़े पांच बजे भगत की कोठी पहुंच जाएगी। ट्रेन आवागमन में जोधपुर,राइकाबाग,ओसियां व फलोदी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

पहले से चल रही ट्रेनें
जोधपुर से रामदेवरा आवागमन के लिए ट्रेन 22931, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर सुपरफास्ट प्रत्येक शनिवार सुबह 4 बजे,14804, साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 6.50 बजे, 04826, जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस प्रतिदिन दोपहर डेढ़ बजे,15014, काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस प्रतिदिन सायं 4.55 बजे व 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस रात्रि 11 बजे सप्ताह के चार दिन रविवार मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को पहले से संचालित हो रही हैं।

रामदेवरा

admin
Author: admin

What is the capital city of France?