बदायूं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश के बदायूं में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा- राफेल मामले में कोई बच नहीं पाएगा। इसकी जांच होगी। जब नतीजा सामने आएगा तो इसमें से दो चोर निकलेंगे। एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अनिल अंबानी।
राहुल ने पहली बार सपा-बसपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कि उप्र को इन सभी पार्टियों ने मिलकर काफी बर्बाद किया। सपा और बसपा के मुखिया नरेंद्र मोदी से डरते हैं। मोदी के हाथ में सीबीआई है। उनके पास ही उनकी चाबी है। हम उनसे नहीं डरते हैं। हम उप्र में अपनी सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसा करके दिखाएंगे। राहुल ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी और उप्र में योगी की सरकार है। पिछली बार नारा दिया था, अच्छे दिन आएंगे। पांच साल बाद नारा आया है चौकीदार चोर है।
जीएसटी लागू कर चोरों का किया फायदा
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार ने जीएसटी लागू कर चोरों की जेब में हजारों करोड़ रुपए डाले। गरीबों से पैसा छीनकार नीरव मोदी और अनिल अंबानी को दे दिया। हम न्याय योजना के लिए पैसे का इंतजाम करेंगे। अनिल अंबानी से पैसा छीनकर गरीबों को दिया जाएगा।
न्याय योजना का किया बखान
राहुल ने कहा कि जैसे ही अनिल अंबानी का पैसा आएगा वैसे ही गरीबों के भेज दिया जाएगा। हिन्दुस्तान की फैक्ट्रियां काम करना शुरू करेंगी वैसे ही लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा। इसीलिए हमने इस योजना का नाम न्याय योजना रखा है।
सरकार बदलते ही बदल देंगे कानून
राहुल ने कहा कि सरकार बदलते ही हम कानून बदल देंगे। हिन्दुस्तान का कोई भी किसान कर्ज न लौटाने की वजह से जेल में नहीं डाला जा सकेगा। पहले चोरों को अंदर करो फिर किसानों की बात करो। हम दो हिन्दुस्तान नहीं बनने देंगे।