शहर में देररात हुई बारिश के बाद सुबह भी घने बादल छाए रहे
जयपुर. शहर में देररात हुई बारिश के बाद सुबह भी घने बादल छाए रहे। वहीं बारां में लगातार छठे दिन भी बरसात का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण यहां एक मकान ढह गया। वहीं सकतपुर में घर की दीवार गिर गई। साथ ही दिन में भरतपुर में भी बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
एनएच 27 के पास बहने लगा झरना– मंगलवार सुबह से ही बारां सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। बारां के ही पास कवई में भी सुबह से तेज बारिश हो रही है। वहीं शाहबाद में एनएच 27 पर पानी की आवक इतनी तेज है कि झरने बहने लगे। इसके साथ ही देवरी के पास रेपी नदी पर बनी तेज बहाव के कारण कई हिस्सों से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कोटड़ा सहित मध्यप्रदेश का मार्ग प्रभावित हुआ है।
रामगढ़ मार्ग बंद, पुलिया पर 5 से 6 फीट पानी की आवकरामगढ़ क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी-नालों में पानी की आवक तेज हो गई है। जिसके चलते कई पुलिया पानी में डूब गई हैं और कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बाणगंगा नदी में पानी की आवक होने से भगवानपुरा मार्ग की पुलिया पानी में डूब गई है। पार्वती नदी पर बनी पुरानी पुलिया पर भी पांच से छह फीट पानी है। जिस पर वर्तमान में चादर चल रही है। बीते तीन दिनों से रामगढ़ मार्ग बंद है।
राज्य में इस बार कम बारिश हुई इस बार बारिश के बीते तीन माह में हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो तीनों माह में ही औसत से कम बरसात हुई है। हालांकि, इस बार प्रदेश में मानसून का आगाज अच्छा हुआ था, लेकिन बाद में उम्मीद के अनुसार बरसात नहीं हुई। प्रदेश में पिछले 10 साल में पांचवीं बार औसत से कम बारिश हुई है। अगस्त गुजरने के बाद अब तक राज्य में औसत से 6.17 फीसदी कम बारिश हुई है। मानसून विदा होने में अभी दस से पंद्रह दिन ही बचे है। राजस्थान में बीते साल भी औसत से कम ही बारिश हुई थी, प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान 530 मिमी औसत बारिश मानी गई है, जबकि बीते साल 2017 में 514.25 मिमी बारिश हुई थी और 31 अगस्त तक 482.21 मिमी बरसात हो चुकी थी। इस साल सिर्फ 422.02 मिमी बरसात हुई है, जो बीते साल से 60 मिमी कम है। प्रदेश ओवरऑल बारिश में 108 मिमी पीछे है। वहीं, जयपुर जिले में पिछले साल 1 सितम्बर तक सिर्फ 278.50 मिमी बारिश हुई, जबकि इस बार 405.17 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है।
प्रदेश में हालात 12 जिलों में 20 से 59 फीसदी तक कम बारिश। इनमें अजमेर, बाड़मेर, बूंदी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागाैर, पाली, सिरोही और टोंक हैं। वहीं चार जिले औसत के पार। इनमें भरतपुर, बीकानेर, डूंगरपुर, सीकर हैं।